PM kisan Samman Nidhi: सरकार का मकसद किसानों की आए बढ़ाना है, लेकिन इस बीच कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिनका आठवीं किस्त का पैसा खातों में नहीं आया है। पैसा अगर नहीं आया है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर बैठे ये सब चेक कर सकते हैं।
सरकार का मकसद किसानों की आए बढ़ाना है, लेकिन इस बीच कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिनका आठवीं किस्त का पैसा खातों में नहीं आया है। पैसा अगर नहीं आया है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर बैठे ये सब चेक कर सकते हैं।

वहीं, मिले आंकड़ों के अनुसार हजारों किसानों का सातवीं किस्त तक का भुगतान अभी भी रुका है। अकेले मेरठ में 3.89 करोड़ का भुगतान विफल हो गया है, जिससे इन लोगों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा रह। अगर आपके खाते में पैसा नहीं है तो आप तुरंत जांच लें कि आपका पैसा आएगा या नहीं।
PM kisan Samman Nidhi की आठवीं किस्त केंद्र सरकार की ओर से खातों में भेज दी गई है, जिसे लेकर लाभार्थियों में खुशी देखने को मिल रही है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों की आए बढ़ाने के लिए सालाना 6000 रुपये तीन किस्तों में भेजती है, जिसका फायदा करीब लघु और सीमांत को मिलता है।
PM kisan Samman Nidhi Yojana Helpline number – किसान योजना हेल्पलाइन नंबर
पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नंबर PMKSNY helpline number किसानो के लिए शुरू की गई। PM kisan सम्मान निधि योजना जिसमे किसानो को सालाना 6000रु 2000रु कि तीन किस्तों में मिलते है योजना के लिय सहायता पाने के लिए किसान टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है Pm kisan samman nidhi yojna helpline number
yojana | Pm Kisan Samman Nidhi |
Official Website | pmkisan.gov.in/ |
PM-KISAN Help Desk Helpline number | Phone: 011-23381092 Phone: 91-11-23382401 |
Email Support | pmkisan-ict@gov.in |
सरकार का मकसद किसानों की आए बढ़ाना है, लेकिन इस बीच कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिनका आठवीं किस्त का पैसा खातों में नहीं आया है। पैसा अगर नहीं आया है तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर बैठे ये सब चेक कर सकते हैं।
वहीं, मिले आंकड़ों के अनुसार हजारों किसानों का सातवीं किस्त तक का भुगतान अभी भी रुका है। अकेले मेरठ में 3.89 करोड़ का भुगतान विफल हो गया है, जिससे इन लोगों के खाते में पैसा नहीं पहुंचा रह। अगर आपके खाते में पैसा नहीं है तो आप तुरंत जांच लें कि आपका पैसा आएगा या नहीं।
बता दें कि इन लोगों का पैसा लाभार्थियों के दस्तावेज पूरे न होने या आधार, खाता संख्या और बैंक खाते में गलती के चलते फंस गया है। अगर ऐसा कुछ है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कराएं नहीं तो आपके खाते में किस्त का पैसा नहीं आएगा।
PM kisan Samman Nidhi का ऐसे चेक करें अपने पैसे
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट PM kisan डॉट जीओवी डॉट इन पर जाएं। यहां राइट साइड में फॉर्मर कॉर्नर का ऑप्शन मिलेगा। यहां बेनिफिसि के विकल्प पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। नए पेज पर आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनें।
चुने गए विकल्प की संख्या भरें। इसके बाद गेट डाटा पर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी आपके खाते में किस्त कब आई और किस बैंक खाते में क्रेडिट हुआ।
-:किस्त के लिए यहां क्लिक करें:-
निष्कर्ष:
तो इस पोस्ट में आपको किस्त का फंस पैसा के बारे में पता चला। इसके साथ, किसान योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है। और मैंने इसके बारे में लगभग सब कुछ बता दिया है। अगर आप इससे संबंधित अधिक जानकारी चाहते हैं, तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Read More:
- PM किसान योजना में FTO is Generated स्टेटस में लिखा है। तो किस्त कब आएगी
- Happy New Year Wishing Script 2022 Download for Blogger & Website
- Happy New Year 2022 Viral Wishing Script | Download