पीएम किसान सम्मान निधि योजना मैं किसान भाइयों किस्त का पैसा नहीं आ रहा है तो मैं आपको बताता हूं कि आपको क्या-क्या यहां पे करना होगा जैसे कि आपको पता होगा कि कुछ किसान भाई थे उनका आईएफएससी कोड या अकाउंट नंबर गलत था तो उनके कारण से उनको पैसा नहीं मिल पा रहा था तो 2020 में बहुत से किसान भाइयों का अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड सही हुआ था तो उन किसान भाइयों को किस्त का पैसा मिला था तो उनको लगातार हर महीने उनको एक किस का पैसा मिला था जैसे ₹2000हर महीना उनके अकाउंट में भेज दिए गए थे तो उसी प्रकार से जिन किसान भाइयों के अकाउंट या आईएफसी कोड गलत हैं और जिनकी डिटेल सही है तो उन किसान भाइयों के लिए जल्दी ही इस पर विचार किया जाएगा जिसके माध्यम से किसानों को जो उनकी रकम है ₹2000 की वह उनको प्रदान की जाएगी
तो किसान भाइयों आप जल्दी से चेक कर लीजिएगा चेक करने के लिए वेबसाइट का लिंक नीचे दिया है यहां पर जाकर आपके लिए करेंगे तो सीधे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की वेबसाइट है वहां पर आप पहुंच जाएंगे
Table of Contents
PM Kisan निधि की किस्त जारी- PM मोदी ने किसानों के खाते में भेजे पैसे, मिले या नहीं ऐसे चेक करें
किसान भाइयों 2019 में बहुत से किसान भाइयों का आईएफसी कोड अकाउंट नंबर और आधार नंबर गलत था तो जिसके माध्यम से उन्हें सही करवाने की कोशिश की जैसे आपको पता होगा जब यह योजना स्टार्ट हुई थी तब बहुत से किसान भाइयों ने जल्दी-जल्दी में बहुत कुछ यहां पर जो राजस्थान करवाए थे तो उस के माध्यम से बहुत से किसान भाइयों के जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जो फॉर्म थे वह गलत हो गए थे तो उसी के कारण वहां पर मैं आपको बता दूं कि 2019 में जो रजिस्टर कराया था उसके बाद में उनको एक भी किस्त का पैसा नहीं मिला था फिर उसके बाद में सर्वे हुआ और जिसके कारण से हमारे जो किसान भाई थे जिनमें 2020 में उनको लगातार किस्त का पैसा दिया गया
तो जैसे एक महीने में दिया गया एक किसका पैसा एक किस्त आ गई फिर दूसरी किस्त का पैसा भेज दिया गया फिर तीसरी किस्त का पैसा भेज दिया गया फिर चौथी किसका पांच में किसका छठी किसका और साथ में किस तक का पैसा यहां पर आ गया तो किसान भाइयों बहुत ही अच्छी बात है तब 2019 और 20 में लगातार हर महीने किस्त का पैसा आया था तब आप भी ऐसा हो सकता है कि आपको जो आदमी आए और जो हमारे बहुत से किसान भाई हैं जिनका आईएफसी कोड या अकाउंट नंबर गलत है तो वह आदमी कैसे आए तो उस पर जो सर्वे चल रहा है उसके कारण आप का आईएफसी कोड अकाउंट नंबर या फिर आधार नंबर सही हो जाएगा जिसके माध्यम से आपको भी लगातार पैसा है आप मिल सकता है तो बिल्कुल भी मत घबराइए गा आपको जल्दी ही खुशखबरी मैं आपको देने वाला हूं

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की जो वेबसाइट है उस पर जाकर आपको फार्मर्स कॉर्नर का ऑप्शन मिलेगा वहां पर आपको क्लिक करना है क्लिक करने के बाद में वहां पर आपको बेनिफिशियर स्टेटस मिलेगा इस पर आपको क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद में आपको अपना आधार नंबर अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर डालकर गेट सर डाटा पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने जो आपकी डिटेल होगी वह आ जाएगी उस प्रकार से आप जल्दी से जाकर चेक कर सकते हैं
हेल्प हेल्पडेस्क के माध्यम से गलती सुधारने की प्रक्रिया

यहाँ पर क्लिक करे :-अप्लाई करे
किसान निधी योजना 1-8वी का पैसा नहीं मिला तो या विडियो जरुर देखें
कब-कब आती है किस्त
पीएम किसान सम्मान योजना में केंद्र सरकार तीन किस्तों में यह पैसा ट्रांसफर करती है। पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। पिछले 23 महीने में केंद्र सरकार 11.35 करोड़ किसानों को सीधे एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की मदद दी जा चुकी है।
- Google Play Redeem Code Today May 2022 (100% Working)
- PUBG Mobile Redeem Code Today May 2022 (100% Working)
- LootBoy Redeem Codes Today May 2022 (100% Working)
- BGMI Redeem Codes Today May 2022 (100% Working)