Aadhaar Card आज की तारीख में बेहतर खास पहचान बन गया है। सरकार से जुड़ी कई जरूरी सेवाएं सब आधार के बगैर मिलना मुश्किल है। आज इसकी जरूरत हर जगहों में पड़ती है। कई बार हम आधार कार्ड घर पर ही भूल जाते हैं और रास्ते में कहीं बाहर जाने पर आधार कार्ड की जरूरत महसूस होने पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा अब इय डिजिटल युग नें आपकी इस समस्या का भी समाधान कर दिया है। अब अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर अशनी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उसके लिए आपके पास कुछ जानकारी होनी चाहिए।
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें जानिए
स्टेप 1:
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने आधार के बारे में सारी बातें मालूम होनी चाहिए।
स्टेप 2:
डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://eaadhaar.uidai.gov.in पर विजिट करना होगा।
स्टेप 3:
सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको कैप्चा भरना होगा।
स्टेप 4:
जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में एक OTP आएगा। जिसके बाद कुछ सवालों के जवाब देने के बाद वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5:
इस तरह से आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। फिर इसे आप एक पासवर्ड के जरिए खोल सकते हैं।
स्टेप 6:
इसको खोलने के लिए पासवर्ड वो कुछ इस प्रकार रहता है। पासवर्ड में नाम और जन्म के वर्ष (YYYY) के पहले 4 अक्षरों का संयोजन।
उदाहरण के लिए:
उदाहरण 1
Name: SURESH KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: SURE1990
उदाहरण 2
Name: SAI KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: SAIK1990
उदाहरण 3
Name: P. KUMAR
Year of Birth: 1990
Password: P.KU1990
उदाहरण 4
Name: RIA
Year of Birth: 1990
Password: RIA1990
आप भी इसे याद कर लीजिए। कभी भी जरूरत पड़ सकती है। इस तरह से आपका आधार कार्ड ओपन हो जाएगा।
शायद आपको यह भी अच्छा लगे: