HomeNewsबिना OTP बिना रजिस्टर्ड...

बिना OTP बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे या निकाले?

आज हर जगह आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। ऐसे में हमारे पास आधार कार्ड का होना बेहद जरुरी है। अगर आपका Aadhaar Card गुम हो गया है और आपके पास आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी नहीं है…?

तो आप बिल्कुल भी परेशान न हो अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना भी आप अपना घर बैठे आधार कार्ड निकलवा सकते हैं. इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि बिना OTP के ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे निकाले ?

आधार कार्ड अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें, फॉलो करें ये टिप्स

Bina OTP Bina Register mobile number ke aadhaar card Kaise download kare

यह बात जान ले की बिना aadhaar link मोबाइल नंबर के aadhaar card UIDAI के साइट से डाउनलोड करना संभव नहीं है. इसलिए, हम यहाँ पर आधार कार्ड रीप्रिंट सर्विस का उपयोग करेंगे. इस सर्विस के द्वारा आप न्यू आधार कार्ड के लिए घर बैठे आर्डर कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे:

  1. पहले, UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाय.
  2. गेट आधार सेक्शन में आर्डर आधार रीप्रिंट ऑप्शन पर क्लीक करे.
  3. अब, अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरे.
  4. अब, “My Mobile Number Is Not Registered” को टिक मार्क करे और कोई-भी चालु फ़ोन नंबर भर दें.
  5. फिर, “Send OTP” पर क्लीक करे और भेजा गया ओटीपी इंटर करे.
  6. अंतिम में 50 रूपए का पेमेंट करे
  7. पेमेंट हो जाने के बाद आपको आर्डर ट्रैकिंग नंबर दिया जायेगा.
  8. इंतजार करे नया आधार कार्ड  आने के आने का.
  9. ध्यान रखें, आधार कार्ड वही पता में भेजा जाता है आधार में दिया हुवा होता है.

इस तरह बिना OTP बिना यानि TOTP के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।

आप चाहे तो पहले अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाके नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा ले. इसके बाद आप काफी आसानी से Online UIDAI के website से तुरंत नया आधार कार्ड PDF फाइल डाउनलोड कर पाएंगे.

यह सब भी पढ़े:

Neha Verma
Neha Vermahttps://technovimal.in
My name is Neha Verma and I am from Delhi. I am the Owner and Founder of Cat4You, besides I am a Blogger and Youtuber. Here I like to share information related to technology.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular